हथियार की खरीद-बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल के पास तोरपा पुलिस ने छापामारी कर दो युवकों को हथियार की खरीद-बिक्री करते गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, गोली और एक टाटा नेक्शन कार बरामद की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:41 PM

तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल के पास तोरपा पुलिस ने छापामारी कर दो युवकों को हथियार की खरीद-बिक्री करते गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, गोली और एक टाटा नेक्शन कार बरामद की. दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में नीतीश कुमार तथा अतिश राम शामिल हैं. नीतीश तोरपा का और अतीश राम गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता गांव का रहनेवाला है. उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि एसपी अमन कुमार को कुल्डा जंगल में कुछ अपराधियों द्वारा अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अतीश राम का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ कामडारा थाना में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. छापामारी टीम में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र मंडल, आनंद कुमार पंडित, सहायक अवर निरीक्षक जयदीप मेहता, हवलदार रूबेन केरकेट्टा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version