प्रतिनिधि, तोरपा.
थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरपा-खूंटी रोड में बुधवार को दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में बीरेंद्र तिर्की (33) व प्रवीण तोपनो (32) शामिल हैं. बीरेंद्र मुरहु थाना क्षेत्र के छोटा पांडु गांव का रहनेवाला था, जबकि प्रवीण तपकारा थाना क्षेत्र के बासकी गांव का रहनेवाला था. मिली जानकारी के अनुसार बीरेंद्र राउरकेला में रोलिंग मिल में काम करता था. बुधवार को उसकी बहन की रिश्ते की बात करने के लिए मेहमान घर पर आये थे. बीरेंद्र को भी उसमें शामिल होना था. बीरेंद्र राउरकेला से बाइक से अपने घर पांडु जा रहा था. इसी बीच प्रवीण तोपनो भी बाइक से रांची से अपने घर बासकी जा रहा था. रास्ते में निर्मला हाई स्कूल डोड़मा के पास दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. दोनों सड़क पर गिर गये. दोनों घायलों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. जहां अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही दोनों की मौत हो गयी. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है