झारखंड उलगुलान संघ व झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने उतारे प्रत्याशी

खूंटी लोकसभा सीट के लिए प्रतिद्वंद्विता बढ़ती जा रही है. रोज नये-नये उम्मीदवार सामने आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 5:33 PM

खूंटी

खूंटी लोकसभा सीट के लिए प्रतिद्वंद्विता बढ़ती जा रही है. रोज नये-नये उम्मीदवार सामने आ रहे हैं. खूंटी लोकसभा सीट के लिए झारखंड उलगुलान संघ ने प्रत्याशी देने की घोषणा की है. झारखंड उलगुलान संघ की ओर से सुबोध पूर्ति को प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है. संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि वर्तमान में राजनीति सिर्फ सत्ता पर काबिज होने के लिए किया जा रहा है. जबकि खूंटी में आदिवासी अस्तित्व, अस्मिता, पहचान, परंपरा, व्यवस्था और जल, जंगल, जमीन के हक, सरना कोड, डिलिस्टिंग व भूमि बैंक जैसे विषयों पर लोकसभा चुनाव लड़ा जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि सुबोध पूर्ति 24 अप्रैल को नामांकन करेंगे. इधर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने भी पूर्व विधायक बसंत लोंगा को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के रूप में उतार रही है. मोर्चा के प्रधान सचिव पुस्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी पूर्व विधायक बसंत लोंगा को एक-एक आंदोलनकारी चुनाव में साथ देगा. उनके चुनाव लड़ने से आंदोलनकारियों की अलग पहचान सुनिश्चित होगी.

अब तक दर्जन से अधिक प्रत्याशी सामने आये

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खूंटी सीट से दर्जनभर से अधिक प्रत्याशी सामने आ चुके हैं. जिसमें भाजपा से अर्जुन मुंडा, कांग्रेस से कालीचरण मुंडा, झारखंड पार्टी से अर्पणा हंस, अबुआ झारखंड पार्टी से जयंत जयपाल सिंह, भारत आदिवासी पार्टी से बबीता कच्छप, लोकहित अधिकार पार्टी से काशीनाथ संगा, अंबेडकराइट पार्टी से सामड़ोम गुड़िया, भागीदारी पार्टी से जयपाल मुंडा, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा से बसंत लोंगा, झारखंड उलगुलान मंच की ओर से सुबोध पूर्ति, पीपुल्स पार्टी से थाॅमस डांग, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पास्टर संजय कुमार तिर्की और अहलाद केरकेट्टा सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 11 उम्मीदवार ही मैदान में थे.

Next Article

Exit mobile version