बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 7:28 PM

किसी भी बच्चे का बाल विवाह होता है तो 1098 पर दें सूचना

तोरपा. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डालसा खूंटी की सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर, बीडीओ नवीन कुमार झा, उपप्रमुख संतोष कर ने किया. इस अवसर पर डालसा सचिव ने कहा कि बाल विवाह समाज की बहुत बड़ी बुराई है. यह एक रिवाज बन गया है. जबकि सभी जानते हैं कि बाल विवाह करना कानूनन जुर्म है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने आसपास किसी भी बच्चे का बाल विवाह होता है तो 1098 पर सूचना दें. बीडीओ या बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सूचित करें ताकि बच्चे को समय से बाल विवाह होने से रोका जा सके. इस राष्ट्रव्यापी अभियान की चर्चा करते हुए झारखंड महिला उत्थान की सचिव नीलम बेसरा ने कहा, महिला व बाल विकास मंत्रालय के नेतृत्व में बाल विवाह के खात्मे के लिए महिला व बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया अभियान इस बात की सबूत है कि सरकार इस सामाजिक बुराई की गंभीरता से अवगत है. उन्होंने कहा कि आज भी देश में 23 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों का बाल विवाह होता है जो न सिर्फ जीवनसाथी चुनने के उनके अधिकार का हनन है बल्कि इससे लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार और आर्थिक निर्भरता की उनकी संभावनाओं पर भी बेहद बुरा असर होता है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि सरकार और नागरिक समाज के साझा प्रयासों से भारत 2030 से पहले ही बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य को हासिल कर सकता है. बीडीओ नविन कुमार झा ने बताया कि बाल विवाह समाज कि बहुत बड़ी बुराई है. इससे हमारे गांव/पंचायत के बच्चों के भविष्य खराब होते हैं. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल देश के भविष्य हैं. बाल विवाह रोककर हमें देश के भविष्य को बचाना है. उप प्रमुख संतोष कुमार ने कहा कि आज मैं प्रण लेता हूं कि हमारे प्रखंड में अब से किसी भी बच्चे का बाल विवाह नहीं होगा.

एकजुटता के साथ करना होगा काम : मरियम

जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य मरियम ने बताया कि बाल विवाह रोकना है तो हम सभी को एक मुहीम के साथ काम करना होगा. उन्होंने बाल कल्याण समिति से संचालित योजनाओं के बारे में बताया. कार्यक्रम में आये जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मो अलताफ ने कहा कि आज हम सबको प्रण लेना चाहिए कि हमारे जिले के किसी भी गांव में बाल विवाह न हो और हम सभी मिल कर अपने जिले को बाल विवाह मुक्त जिला घोषित करेंगे. मौके पर संस्था के जिला समन्वयक दिनेश सिंह, प्रखंड समन्वयक गुंजन तोपनो, रिया धान, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, संस्था के लीगल कन्सेलटेंट, सभी सीएसडब्लू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version