खूंटी शहरी क्षेत्र में होगी अंडरग्राउंड केबलिंग

खूंटी शहरी क्षेत्र में होगी अंडरग्राउंड केबलिंग

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2020 4:43 AM

खूंटी : अगले वित्तीय वर्ष में खूंटी शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली तार बिछाये जाने की संभावना है. इससे शहर में बार-बार के बिजली फाॅल्ट से निजात मिलेगी. बारिश, हवा और अन्य कारणों से बिजली की फाॅल्ट बंद हो जायेगी. अंडर ग्राउंड केबलिंग के लिए पहले चरण का सर्वे पूरा कर विभाग को भेजा गया है. एक बार और सर्वे कर डीपीआर तैयार किया जायेगा. डीपीआर बनने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. शुरू के सर्वे में न्यूनतम 50 करोड़ रुपये की लागत बतायी गयी है.

अंडरग्राउंड केबलिंग को लेकर बिजली विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. कार्यपालक अभियंता केके पासवान ने बताया कि अंडरग्राउंड केबलिंग के तहत पहले चरण में रांची में योजना शुरू हुई है. दूसरे चरण में खूंटी को भी शामिल किया जायेगा. अभी सिर्फ खूंटी शहरी क्षेत्र के लिए प्रस्ताव है.

जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी घरों को आच्छादित किया जायेगा. आवाज होने पर दें सूचनाः कार्यपालक अभियंताकार्यपालक अभियंता केके पासवान ने कहा है कि जिले में बारिश और हवा के कारण अक्सर फाॅल्ट होती है. जहां फाॅल्ट होता है वहां, आवाज होती है. ऐसी आवाज सुनने पर आम जनता विभाग को सूचित करें. जिससे फाॅल्ट ढूंढने में आसानी हो और जल्द मरम्मत की जा सके. इससे आम लोगों को ही सुविधा होगी. जल्द-से-जल्द बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version