14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से आती है एकरूपता : एसडीपीओ

चार दिवसीय स्व एनई होरो स्मारक हॉकी प्रतियोगिता शुरू

प्रतिनिधि, तोरपा : खूंटी जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर स्व एनइ होरो स्मारक चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता ब्लॉक मैदान में चल रही है. प्रतियोगिता का उदघाटन एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सीओ पूजा बिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. दोनों अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल को हिट कर मैच शुरू कराया. एसडीपीओ ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों के बीच एकरूपता आती है. खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. कहा कि खिलाड़ी लगातार अभ्यास करें तथा ईमानदारी से खेलें सफलता जरूर मिलेगी. सीओ पूजा बिन्हा ने कहा कि खूंटी जिले की पहचान हॉकी से है. यहां के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से देश का नाम ऊंचा किया है. कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से खेल को बढ़ावा मिलता है. प्रमुख रोहित सुरीन ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 सितंबर को खेला जायेगा. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, रेफरल अस्पताल के प्रभारी मिदेन मुंडू, कोम्पाट मुंडा 22 पड़हा राजा विलियम तोपनो, प्रमुख रोहित सुरीन, खूंटी जिला हाॅकी संघ के सचिव दशरथ महतो, उपाध्यक्ष सुशील तोपनो उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव परमानंद कुमार, कोषाध्यक्ष जुनास मुंडू, रेफरल हॉस्पिटल के प्रोग्राम मैनेजर विजय शेखर, सुगड़ तोपनो, रोशन तोपनो, मरकस तोपनो, इमानुएल तोपनो, संयोजक अरुण सुरीन, सह संयोजक जुनूल होरो, जॉन तोपनो, सुसारन कोनगाड़ी, डहंगा हातू सभा के अध्यक्ष, झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन के जिला उपसचिव सामुएल पूर्ति, फ्रेंकलीन धान, प्रकाश कोनगाड़ी, रातू भेंगरा आदि उपस्थित थे. उदघाटन मैच में पंडरिया की टीम विजयी : हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन मैच उलिहातू व कुटुंब परिवार पंडरिया के बीच खेला गया. जिसमें कुटुंब परिवार पंडरिया की टीम 9-2 गोल से विजयी रही. दूसरा मैच अंगराबाड़ी व उड़ीकेल के बीच खेला गया. जिसमें अंगराबाड़ी की टीम 9-1 गोल के अंतर से विजयी रही. तीसरा मैच हुसीर व चंपी की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें चंपी की टीम 7-3 गोल से विजयी रही. चतुर्थ मैच हवा-हवाई बनाम कोयनारा की टीम के बीच खेला गया. मैच में हवा-हवाई की टीम ने 5-1 गोल के अंतर से जीत हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें