लोकसभा चुनाव 2024: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने तमाड़ में किया जनसंवाद
प्रखंड के हुरूनडीह, बाबूरामडीह, बारेडीह, कुंडला, बेगाडीह और सिरकाडीह में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया
By Prabhat Khabar News Desk |
April 10, 2024 10:14 PM
तमाड़
खूंटी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के हुरूनडीह, बाबूरामडीह, बारेडीह, कुंडला, बेगाडीह और सिरकाडीह में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला कर ग्रामीणों से संवाद किया. कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. हमें तीसरी बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. श्री मुंडा ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखने का काम किया है. वर्षों से जिस आदिवासी समाज की उपेक्षा की गयी, उस समाज को सम्मान दिलाने का काम मोदी सरकार ने किया है. आज देश की सबसे बड़े संवैधानिक पद पर एक आदिवासी महिला बैठी हैं. जो हम सभी के लिए गर्व की बात है. आदिवासी समाज के स्वाभिमान के लिए, उनके योगदान के लिए खूंटी के माटी के वीर ””””धरती आबा”””” बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आज पूरा देश ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मना रहा है. उन्होंने कहा कि आज 500 सालों के लंबे प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है. यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत इरादों के कारण ही संभव हो पाया है. भारतीय जनता पार्टी जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है.