खूंटी के कचहरी मैदान में रविवार को परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. उन्होंने खूंटी में बाइपास सड़क, तुपुदाना से कुंदीबर टोली बाइपास, चार लेन रोड और बेड़ो से खूंटी सड़क की चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया. इन योजनाओं को 2500 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जायेगी. उन्होंने बिरसा टूरिस्ट सर्किट का भी शिलान्यास किया. श्री गडकरी ने झारखंड से जुड़ी सभी सड़क परियोजनाओं की जानकारी दी. कहा कि झारखंड में बेहतर सड़क बनाने की कोशिश की जा रही है. इससे झारखंड के विकास में सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रगतिशील व समृद्ध राज्य है.मौके पर केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है.
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कही ये बात
खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य प्रारंभ किये गये और उसे तय समय पर पूरा भी किया गया. श्री मुंडा ने कहा कि देश में सड़कों का निर्माण कार्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की धरती को किसी ने सही तरीके से पहचाना तो वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जिनकी देन है कि आज हम बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाते हैं. उन्होंने बिरसा की धरती से तिलक लगाकर पीवीटीजी के लिए योजना की शुरुआत की. 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रहा है. राज्य सरकार से भी योजना बनाकर भेजने को कहा गया है. केंद्र सरकार राशि उपलब्ध करायेगी. इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.