तोरपा की विद्या कुमारी जिला टॉपर

जिले में मैट्रिक रिजल्ट के टाॅप टेन में छात्राओं ने बाजी मारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 10:23 PM

खूंटी

जिले में मैट्रिक रिजल्ट के टाॅप टेन में छात्राओं ने बाजी मारी है. ज्यादातर छात्राएं ग्रामीण परिवेश की हैं. टॉप टेन में तोरपा, रनिया, कर्रा सहित खूंटी के सालेहातू की विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. पहले स्थान पर संत अन्ना हाई स्कूल तोरपा की विद्या कुमारी है. उसे कुल 470 अंक हासिल हुआ है. उसे 94 प्रतिशत अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर उर्सुलाइन कॉन्वेंट हाई स्कूल खूंटी की निकिता कुमारी ने 93.40 प्रतिशत कुल 467 अंक हासिल की है. वहीं तृतीय स्थान पर गवर्नमेंट हाई स्कूल खूंटी की ज्योति मालटो को 93.20 प्रतिशत कुल 466 अंक मिले हैं.

जिले के टॉप टेन

विद्या कुमारी- संत अन्ना हाई स्कूल तोरपा- 470- 94 प्रतिशत, निकिता कुमारी- उर्सुलाइन कॉन्वेंट हाई स्कूल खूंटी- 467- 93.40 प्रतिशत, ज्योति मालटो- गवर्नमेंट हाई स्कूल खूंटी- 466- 93.20 प्रतिशत, मनु सिंह- बिरसा सरस्वती मंदिर सालेहातु- 462- 92.40 प्रतिशत, संदीप कुमार नाग- एसएस हाई स्कूल रनिया- 461- 92.20 प्रतिशत, रितु राज रानी- ज्योति कन्या उच्च विद्यालय कर्रा- 461- 92.20 प्रतिशत, रिधिमा कुमारी- उर्सुलाइन कॉन्वेंट हाई स्कूल खूंटी- 459- 91.80 प्रतिशत, विकास सिंह- एसएस हाई स्कूल रनिया- 457- 91.40 प्रतिशत, निक्की कुमारी- संत अन्ना हाई स्कूल तोरपा- 456- 91.20 प्रतिशत, निधि भास्कर- केजीबी विद्यालय कर्रा- 455- 91.20 प्रतिशत.

Next Article

Exit mobile version