लौंयकेल मंडा में उमड़े ग्रामीण
प्रखंड के सुप्रसिद्ध लौंयकेल मंडा पूजा बुधवार को झूलन के साथ संपन्न हुआ.
कर्रा़ प्रखंड के सुप्रसिद्ध लौंयकेल मंडा पूजा बुधवार को झूलन के साथ संपन्न हुआ. मंडा मेला में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा शामिल हुए. उन्होंने कहा कि महादेव पूरे संसार के तारणहार हैं. महादेव को ही अखोरी नाथ कहा जाता है. मुझे खुशी है कि इस प्राचीन मंदिर के प्राचीन परंपरा को आज भी भव्य रूप से मनाया जा रहा है. जो हमारे सभ्यता व संस्कृति को दिखाता है. उन्होंने मंडा मेला समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी. कहा कि इस प्रकार के कार्य में अपना सहयोग देना सराहनीय है. वहीं कार्यक्रम में भाजपा के विनोद प्रसाद सोनी, मनोज कुमार, बृजेन्द्र हेमरोम, विष्णु प्रसाद सोनी, दिलीप सिन्हा, बालकिशुन महतो, रामध्यान सिंह, विनय गुप्ता, नीलांबर सिंह मौजूद थे.
आकर्षण का केंद्र रहा ऑर्केस्ट्रा :
मंडा के तहत बुधवार सुबह को धुआं-सुआं, फूलखुंदी व झूलन कार्यक्रम के बाद रंगारंग आधुनिक, नागपुरी व ठेठ गीत-संगीत ऑर्केस्ट्रा आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं मेला में रंग बिरंगी मिठाई, शृंगार, फल-सब्जी, झूला के साथ तरह-तरह की दुकानें सजायी गयी. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं मंगलवार रात्रि में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंडा मेला को सफल बनाने में जय माता दी क्लब सह मंडा मेला संचालन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय, मुख्य संरक्षक नगेन्द्र सिंह, बसंत सिंह मुंडा, प्रभात सिंह राठौर, मंटू महतो, बाबू खान, गुलाब नायक, महादेव लोहरा, तुलसी लाल साहू, पवन गुप्ता, अनूप लकड़ा, नवीन गुप्ता, विराट सिंह, बिहारी सिंह के अलावे मंडा मेला में 52 भोक्ता ने प्रवेश किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है