शिविर में योजना का लाभ लें ग्रामीण : डीसी

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 8:56 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी : कर्रा प्रखंड के कच्चाबारी पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का उदघाटन उपायुक्त लोकेश मिश्र ने दीप जलाकर किया. शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सक्रिय होकर प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने लाभुकों से शिविर में आकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, समस्याओं को साझा करने की अपील की. कार्यक्रम में उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. सावित्री बाई फुले किशोरी संवृद्धि योजना के तहत स्कूली छात्राओं को योजना का लाभ दिया गया. वहीं स्कूली छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. शिविर में पेंशन, आधार कार्ड समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version