बीडीओ क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल योजनाओं की जांच करें : डीसी
जिला एवं स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. जिसमें उपायुक्त लोकश मिश्र ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों को टैंकर से पानी मुहैया कराने का निर्देश दिया.
खूंटी. जिला एवं स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. जिसमें उपायुक्त लोकश मिश्र ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों को टैंकर से पानी मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने वर्तमान में संचालित सभी योजनाओं का जायजा लें और बीडीओ क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं को संचालित करने में आ रही बाधाओं की जांच करें. साथ ही जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर प्रत्येक 10 दिनों में डीडीसी को रिपोर्ट करें. उन्होंने डीडीसी को समीक्षा बैठक कर जानकारी लेने को कहा. प्रखंडों में पेयजल की समस्या को लेकर बीडीओ व जनप्रतिनिधियों को बैठक कर जायजा लेने का निर्देश दिया. डीसी ने पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, पेयजल स्रोत, पानी टंकी की स्थिति, मरम्मत कार्य को लेकर चर्चा की. उन्होंने ओडीएफ प्लस को लेकर समीक्षा की. प्रखंडवार योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. अधिक से अधिक ओडीएफ प्लस संरचना जैसे सामुदायिक सॉकपिट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. पंचायत स्तरीय प्लास्टिक संग्रहण केंद्र के लिए पंचायतवार जमीन उपलब्ध कराने व निर्माण करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त गोवर्धन योजना के अंतर्गत निर्मित मुरहू के हस्सा पंचायत के महिला ग्राम पट्टियां व हक्काजांग पंचायत का रोहे ग्राम में निर्मित गोवर्धन के संचालन की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है