खूंटी
जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत विभिन्न संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जा रहा है. वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. विद्यार्थियों ने मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की. अभियान के तहत शुक्रवार को स्थानीय कचहरी मैदान में मतदाता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मतदाता महोत्सव के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. महोत्सव में पतंगबाजी, महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, विद्यार्थियों के लिए बोरी रेस और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. वहीं विद्यार्थी ड्रिल प्रस्तुत करेंगे. साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा. जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं को मतदाता महोत्सव में शामिल होने की अपील की है.