कचरे में फेंके गये वोटर आइकार्ड और योजना के फॉर्म को किया सुरक्षित
अंचल कार्यालय बुंडू के बाहर वोटर आइकार्ड और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सैकड़ों स्वीकृत आवेदन फॉर्म बोरे में भरकर फेंके गये थे.
बुंडू.
अंचल कार्यालय बुंडू के बाहर वोटर आइकार्ड और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सैकड़ों स्वीकृत आवेदन फॉर्म बोरे में भरकर फेंके गये थे. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपने के बाद बुंडू एसडीओ ने संज्ञान लिया है. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. अंचलाधिकारी के निर्देश पर फेंके गये वोटर आइडी कार्ड और उज्ज्वला योजना के फॉर्म को सुरक्षित रखा गया. अंचल अधिकारी हंसराज हेंब्रोम ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र अनगड़ा और सिल्ली के लोगों का है. वोटर आइकार्ड के अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सैकड़ों स्वीकृत आवेदन फॉर्म बुंडू प्रखंड के विभिन्न गांव का आवेदन फाॅर्म है, जो वर्ष 2017 में स्वीकृत है. इस मामले को लेकर अंचल कार्यालय अनगड़ा और सिल्ली में पत्राचार किया गया है. बुंडू एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र और उज्ज्वला योजना के फॉर्म के संबंध में जांच शुरू हो गयी है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है