दुष्प्रचार से भ्रमित हो गये मतदाता: रवींद्र

खूंटी संसदीय सीट पर हार की भाजपा नेताओं ने की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:23 PM

प्रतिनिधि, तोरपा भाजपा ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र से हुई हार की समीक्षा शनिवार को की. इसको लेकर विधायक कोचे मुंडा के ममरला स्थित आवास पर समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र सिमडेगा, कोलेबीरा, तोरपा, खूंटी, खरसावां तथा तमाड़ के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए. समीक्षा के लिए आये भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री करमवीर सिंह, विधायक भानु प्रताप शाही, राज्यसभा सदस्य सह प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मिले तथा व्यक्तिगत रूप से चुनाव में हार के कारणों की चर्चा की. विरोधियों के दुष्प्रचार के कारण हारे : लोकसभा चुनाव के प्रभारी रहे पूर्व सांसद रवींद्र राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस, जेएमएम के लोग विदेशी एजेंसियों के साथ मिलकर भाजपा के ख़िलाफ दुष्प्रचार किया. जिसके कारण यहां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा की हार हुई. भाजपा उम्मीदवार को हराने के लिए उन्होंने संविधान बदलने, आरक्षण खत्म करने, आदिवासियों को खत्म करने जैसा दुष्प्रचार किये. इस क्षेत्र के भोलेभाले ग्रामीण उनके भ्रमजाल में आ गये. यही कारण है कि आदिवासियों के लिए सुरक्षित झारखंड की सभी पांच सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को पराजय का सामना करना पड़ा. कहा कि अभी हमें बहुत जल्द विधानसभा चुनाव में जाना है. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. चुनाव के दौरान संगठन की निष्क्रियता से इनकार करते हुए रवींद्र राय ने कहा कि जो भी वोट मिले हैं, वे समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत ही मिले हैं. मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक कोचे मुंडा, पूर्व मंत्री बिमला प्रधान, काशीनाथ महतो, अरूण चंद्र गुप्ता, भगीरथ राय, शशांक शेखर राय, विनोद भगत, रामानंद साहू, लक्ष्मण बड़ाइक, पुरेंद्र मांझी, रामध्यान सिंह, श्रद्धानंद बेसरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version