तोरपा
तोरपा प्रखंड के सभी पंचायतों में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशतवाले बूथों पर बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया. बीडीओ कुमुद कुमार झा ने वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम की थीम से अवगत कराते हुए सभी को मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया. उन्होंने बीएलओ के साथ हाट-बाजारों में जाकर मतदाताओं को खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होनेवाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो प्रपत्र छह भरकर अपना नाम सूची में जोड़वाकर मतदान करें.
महिलाओं ने निकाली रैली
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं ने रैली निकाली. ढोल बजाकर और गीत गाकर महिलाओं ने ग्रामीणों को 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. प्रखंड में हाट-बाजारों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया. बीडीओ ने दुकानों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया, ताकि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो. इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ भी दिलायी गयी.