शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें मतदाता : बीडीओ
प्रखंड के सभी गांव में चुनाव पाठशाला का आयोजन
By Prabhat Khabar News Desk |
April 7, 2024 9:32 PM
तोरपा
प्रखंड के सभी गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर रविवार को चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया. पाठशाला में लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया. बीडीओ कुमुद कुमार झा ने तोरपा, बांसटोली में चुनाव पाठशाला में शामिल होकर लोगों को मतदान के महत्त्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र में लोगों को मिला हुआ सबसे बड़ा अधिकार है. इस अधिकार का प्रयोग मतदाता अवश्य करें. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आपके मतदान से देश की सरकार बनती है अतः मतदान अवश्य करें. उन्होंने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलायी.
मगदली तोपनो घर पर करेंगी मतदान
बांसटोली गांव की मगदली तोपनो (97) अपने घर पर मतदान करेंगी. वह बीमार हैं तथा बेड पर पड़ी हैं. कही आने-जाने में असमर्थ हैं. चुनाव पाठशाला के दौरान बीडीओ कुमुद झा को मगदली के बारे में जानकारी मिली. बीडीओ उसके घर गये. मगदली ने मतदान करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने अनुरोध किया कि किसी तरह उसका मतदान कराने की व्यवस्था करायी जाये. बीडीओ ने उसे आश्वासन दिया कि उनका मतदान घर पर ही कराया जायेगा. बीडीओ ने मगदली की सराहना करते हुए कहा कि मतदान के प्रति उनकी जागरूकता अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी. वह एक रोल मॉडल है.