15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट बहिष्कार वाले क्षेत्रों में हुआ जमकर मतदान

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अच्छा मतदान हुआ.

प्रतिनिधि, खूंटी लोकसभा चुनाव में खूंटी में बेहतर मतदान हुआ. जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये गये जागरूकता अभियान और अन्य प्रयास ने रंग दिखाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बेहद कम मतदान हुए थे, वहां भी इस बार बंपर मतदान हुआ. ज्ञात हो कि विवादित पत्थलगड़ी और अन्य कारणों से वोट बहिष्कार के कारण 2019 के चुनाव में कई मतदान केंद्रों में पांच प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था. अड़की के तिनतिला में 2019 में महज एक मतदान हुआ था. इस बार 744 मतदाताओं में से 348 मतदान किया. इसी प्रकार अन्य मतदान केंद्रों में बदलाव देखने को मिला है. मतदान केंद्र 2019 2024 तिनतिला 01 348 कुरूंगा 61 294 तुबिल 102 394 कटुई 103 329 कोचांग 206 450 मारंगहातू 18 192 हाकाडुबा 82 331 इन मतदान केंद्रों में हुई बंपर वोटिंग तमाड़ विधानसभा अंतर्गत बोरांगडीह में 90.81%, गितिलडीह में 89.88%, मांझीडीह में 88.72%, नवाडीह टोली बुंडू में 88.40%, गर्वमेंट अभयसिक मिडल स्कूल बुंडू में 88.24% मतदान हुआ. तोरपा विधानसभा अंतर्गत सुंदारी ईस्ट पार्ट में 79.29%, तिनसोगड़ा में 78.57%, गोविंदपुर साउथ पार्ट में 78.29%, डुमरगड़ी में 78.20%, टाटी ईस्ट पार्ट में 77.67% मतदान हुआ. वहीं खूंटी विधानसभा अंतर्गत आता में 87.72%, राई में 86.75%, हेसेंग टांड़टोली में 86.39%, फुदी वेस्ट पार्ट में 86.36% और घाघरा में 85.96% मतदान हुआ. यहां हुए कम मतदान तमाड़ विधानसभा अंतर्गत साके में सबसे कम मतदान हुआ. यहां 32.71% मतदान हुआ. वहीं तुबिल में 40.33%, कुरूंगा में 42.61%, कोचांग में 43.19%, कटुई में 44.28%, तोरपा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिमहातू वेस्ट पार्ट में 49.60%, आरसी बालक प्राथमिक विद्यालय तोरपा में 50.12%, बहुद्देश्यीय भवन तोरपा प्रखंड में 50.34% और किसान भवन तोरपा में 51.97% मतदान हुआ. खूंटी विधानसभा अंतर्गत कुमकुमा सोदाग में सबसे कम 45.97%, बेहाहाथी में 46.89%, हाकाडुबा में 47.15%, इरूद में 47.68% और हाबउडीह में 50.87% लोगों ने मतदान किया. मतदान प्रतिशत अच्छा रहाः उपायुक्त उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अच्छा मतदान हुआ. जिन क्षेत्रों में पिछले लोकसभा क्षेत्र में कम मतदान हुआ था. वहां भी अच्छी संख्या में मतदाता निकले. सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. रिलोकेटेड मतदान केंद्र में भी अच्छी वोटिंग देखने को मिला. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर स्वीप अभियान चलाया गया था. मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. तीन-चार महीने तक बीएलओ की उपस्थित का विशेष योगदान रहा. मतदान का समय शाम पांच बजे तक रखा गया था उसका भी अच्छा प्रभाव देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें