कुटाम में नल जल योजना से नहीं मिल रहा पानी

प्रखंड के कुटाम गांव में नल जल योजना फेल हो गयी है. एक माह से गांव के 20 घरों को नल से पानी नहीं मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:55 PM

प्रतिनिधि, तोरपा प्रखंड के कुटाम गांव में नल जल योजना फेल हो गयी है. एक माह से गांव के 20 घरों को नल से पानी नहीं मिल रहा है. टंकी में पानी चढ़ाया जा रहा है, पर सप्लाई नहीं हो रही है. सूचना मिलने पर झामुमो नेता सुदीप गुड़िया शुक्रवार को कुटाम गांव पहुंचे व योजना का जायजा लिया. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि एक साल पूर्व गांव में जलापूर्ति के लिए जलमीनार बनायी गयी. परंतु विगत एक माह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. मुखिया विमला ढोड़राय व ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार संबंधित ठेकेदार तथा विभाग को दी गयी. परंतु समस्या के निराकरण का पहल नहीं किया. श्री गुड़िया ने बीडीओ कुमुद झा को सूचना देकर जलापूर्ति शुरू कराने का आग्रह किया. निर्माण में बरती गयी है अनियमितता : ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार के निर्माण में कई अनियमितता बरती गयी है. जलमीनार में सीढ़ियां नहीं बनायी गयी हैं. टंकी तक चढ़ने के लिए बांस लगाया गया है. जलमीनार में दरवाजा, खिड़की भी नहीं लगे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि टंकी से पानी रिस रहा है. कमी को दूर कर तुरंत जलापूर्ति करें : बीडीओ : बीडीओ कुमुद झा ने कहा कि कुटाम गांव में नल जल योजना की जानकारी मिली है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उसे तुरंत दुरुस्त कर जलापूर्ति शुरू करने को कहा गया है. गर्मी में ग्रामीणों को पानी की दिक्क़त न हो इसका ख्याल रखना है. शीघ्र शुरू की जायेगी जलापूर्ति : जेइ : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो ने कहा कि कुटाम गांव में जलमीनार से जलापूर्ति नहीं होने का मामला संज्ञान में आया है. टंकी से पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है. गड़बड़ी को ठीक कर शनिवार से जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version