22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोरपा में टैंकर से की जा रही है जलापूर्ति

नदी के सूख जाने से एक माह से ठप है जलापूर्ति

प्रतिनिधि, तोरपा पानी की समस्या से परेशान तोरपा के लोगों को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. तोरपा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लोगों को टैंकर से पानी दिया जा रहा है. शनिवार को साहू मोहल्ला, मस्जिद गली के लोगों को टैंकर से पानी पहुंचाया गया. जलापूर्ति ठप होने के बाद विभाग द्वारा टैंकर से पानी पहुंचाने से लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. मालूम हो कि तोरपा के कारो नदी से जलापूर्ति की जाती है. परंतु कारो नदी इस गर्मी में सूख गयी है. नदी सूख जाने से इंटेक वेल में पानी नहीं पहुंच रहा है. जिसके कारण एक माह से जलापूर्ति ठप है. नदी में पानी स्टोर करने के लिए बांध भी बनाया गया है. परंतु इसमें आपूर्ति के लिए पर्याप्त पानी स्टोर नहीं हो पा रहा है. जलापूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हैं. शांति समिति की बैठक में उठा मामला : तोरपा थाना में शनिवार को हुई शांति समिति की बैठक में भी जलपूर्ति ठप होने का मामला उठाया गया. बैठक में जलपूर्ति के लिए दो तीन टैंकर की व्यवस्था कर लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें