तोरपा
अखिल भारतीय सरना समिति तोरपा ने रविवार को प्रखंड मैदान तोरपा में प्रखंड स्तरीय सामूहिक सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया. पहानों ने पूजा स्थल पर पूजा व सामूहिक प्रार्थना की. मुख्य अतिथि विधायक कोचे मुंडा ने पहानों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति व हमारा धर्म विश्व में महान है. किसी भी हाल में हमें अपनी संस्कृति व धर्म को नहीं छोड़ना चाहिए. आज कुछ युवा अपनी संस्कृति को छोड़ रहे हैं. इस पर समाज को मिलकर काम करने की जरूरत है. कहा कि सरहुल हमें परंपरा से जोड़ कर रखता है. यह हमें पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है. पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो जीव संरक्षित रहेगा. इसके बाद विभिन्न गांव से आयी मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा प्रखंड मैदान से शुरू होकर मेन रोड, हिल चौक होते हुए एनएचपीसी गेट स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा तक गयी. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आयोजन में आयोजन समिति की अध्यक्ष संतोषी तोपनो, संरक्षक रेड़ा मुंडा, बिनोद धान, सानिका धान, घासीराय धान, गंदौरी गुड़िया, मोंगला भेंगरा, चंबरा भेंगरा, गोला गुड़िया, दीपक तिग्गा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. समारोह में अजीत तोपनो, ब्रजेन्द्र हेमरोम, जयमंगल गुड़िया, मोनिका मुंडा, शिवराज बड़ाइक, बलराम सिंह, चंद्रपाल सिंह, चंद्रकांत सिंह, सुखदेव राम, दुबिया मुंडा, दिवा हेमरोम, शीतल मुंडा, मंगल सिंह मुंडा आदि शामिल थे.