प्रतिनिधि, डकरा डकरा वीआइपी क्लब में एनके एरिया संयुक्त श्रमिक संगठन की बैठक रविवार को शैलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी ब्रांच अध्यक्ष और सचिव ने अपनी बातें रखीं. परियोजना संबंधित समस्या की जानकारी दी. साथ ही प्रबंधन में बैठे लोगों की मनमानी का भी जिक्र किया. क्षेत्रीय स्तर के नेताओं ने 14 मई को एनके महाप्रबंधक सुजीत कुमार को सौंपे गये 15 सूत्री मांग पत्र की जानकारी दी. मांग पत्र व चुनाव ड्यूटी में गये कर्मियों के बाबत कोई कार्य नहीं किया गया है. प्रबंधन ने दो जगहों पर मजदूरों के साथ मारपीट की घटना पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. खदान में मजदूर असुरक्षित माहौल में काम करने को विवश हैं. ऐसे में आंदोलन करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है. बैठक में चार जून को पुनः एक और मांग पत्र सौंपने व क्रमबद्ध आंदोलन की घोषणा करने का निर्णय लिया जायेगा. संचालन गोल्टेन प्रसाद यादव व धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर कृष्णा चौहान, डीपी सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद पाठक, हरेंद्र सिंह, दिनेश भर, अरबिंद कुमार, रमेश कुमार सिंह, राजेंद्र चौहान, अजय चौहान, उदय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. परियोजना का भविष्य खराब कर रहे अधिकारी मोर्चा के नेताओं ने एरिया के वर्तमान अधिकारियों पर सभी परियोजनाओं का भविष्य खराब करने का आरोप लगा रहे हैं. केडीएच में 126 हेक्टेयर जमीन का एक साथ सर्वे कराकर उस पर काम करने के बजाय पार्ट-पार्ट में काम करने के कारण स्थानीय रैयत और विस्थापित परेशान हैं. यही हाल अन्य परियोजनाओं को लेकर भी है. राज्य सरकार, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इनवायरमेंट व अंचल कार्यालय के नाम पर अवैध रूप से गलत कार्यों को बढ़ावा देने में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है