सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कर सकेंगे मतदान

खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी हो गयी. इसी के साथ लोकसभा के प्रत्याशी अपना नामांकन के लिए नामांकन पत्र खरीदना शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 5:07 PM

खूंटी

खूंटी में लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी हो गयी. इसी के साथ लोकसभा के प्रत्याशी अपना नामांकन के लिए नामांकन पत्र खरीदना शुरू कर दिया. नामांकन के लिए 12500 रुपये सिक्योरिटी राशि ली जा रही है. अधिसूचना जारी होने पर गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि इस बार खूंटी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा. गर्मी के मौसम को देखते हुए तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर उक्त निर्णय लिया गया है. निर्दलीय प्रत्याशियों को कम से कम 10 प्रस्तावक के साथ नामांकन करना होगा.

सक्रिय हो गयी है एफएसटी

चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले की एफएसटी सक्रिय हो गयी है. सघन जांच अभियान तेज कर दिया गया है. जिसमें नकद, मादक पदार्थ सहित चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्री की जांच की जा रही है. जिले के सीमा में भी जांच शुरू कर दी गयी है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में बूथों तक पहुंचने में सुविधा के लिए 45 कलस्टर बनाये गये हैं. कम मतदान वाले बूथों के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सीआरपीएफ सहित अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की जायेगी. सभी बूथों से वेब कास्टिंग की भी सुविधा रहेगी. दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिए मतदान केंद्र तक आने के लिए वाहन और व्हीलचेयर की व्यवस्था की जायेगी. वहीं जिले के 52 मतदाता अपने घर से ही मतदान करेंगे. एसपी अमन कुमार ने बताया कि जिले में चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी लगाये जायेंगे. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए पांच स्थानों पर हेलीपैड भी चिह्नित किया गया है.

तोरपा में एक यूनिक बूथ

उपायुक्त लोकेश मिश्र नेे बताया कि तोरपा में एक यूनिक बूथ बनाया गया है. जहां आदिवासी मतदाताओं की संख्या 90 प्रतिशत से अधिक है. उन्होंने कहा कि यूनिक बूथ में मतदाताओं का स्वागत आदिवासी रीति-रिवाज के साथ किया जायेगा. वहीं मतदान केंद्र को भी आदिवासी संस्कृति के साथ सजाया जायेगा. वहीं जिले में 26 मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है, जहां पर्दानशीं मतदाताएं मतदान करेंगी. इसके अलावा जिले में महिला बूथ और युवा बूथ भी बनाया गया है.

बडानी में पहली बार होगा मतदान

अड़की के बडानी बूथ में इस बार पहली बार मतदान होगा. इससे पहले यहां मतदान नहीं होता था. बडानी के मतदान केंद्र को सुरक्षा कारणों से संजानी में स्थानांतरित किया जाता था. एसपी ने बताया कि बडानी बूथ में मतदान को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version