योजनाओं को समय पर पूरा करें पदाधिकारी : डीसी
जिले में खेल एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई.
खेल एवं पर्यटन विभाग का उपायुक्त ने की समीक्षा
खूंटी. जिले में खेल एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपायुक्त ने खेल और पर्यटन विभाग की संयुक्त रूप से समीक्षा की. उन्होंने खेल विभाग की समीक्षा करते हुए कमंता इंडोर स्टेडियम, ब्लॉक लेवल स्टेडियम, सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब पंजीयन सहित अन्य का बिंदुवार जानकारी ली. उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और प्रतियोगिताओं की जानकारी ली. उपायुक्त ने जिले में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया.पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुये उपायुक्त ने पेरवांघाघ जलप्रपात में आवष्यक निर्माण कार्य और विद्युतीकरण करने, डोंबारीबुरू में निर्माणाधीन कार्य की समीक्षा, रीमिक्स फॉल में सीढ़ी का निर्माण, पंचघाघ में शौचालय नवीकरण और रानी फॉल में शौचालय नवीकरण करने का निर्देश दिया. वहीं, पूर्व से संचालित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला पर्यटन पदाधिकारी, जिला खेलकूद पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है