खूंटी में महिला की हत्या, शव को तजना नदी में फेंका, छानबीन में जुटी पुलिस
Jharkhand news, Khunti news : खूंटी थाना क्षेत्र के रिदाडीह गांव के समीप रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दिया. मृतक की पहचान गांव की ही 25 वर्षीय कोईल मुंडा के रूप में की गयी है. अपराधियों ने महिला की हत्या कर शव को एक बोरे में भर कर मेन रोड में घसीटते हुए गांव से 3 किलोमीटर दूर ले जाकर तजना नदी में फेंक दिया. शव की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Jharkhand news, Khunti news : खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के रिदाडीह गांव के समीप रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दिया. मृतक की पहचान गांव की ही 25 वर्षीय कोईल मुंडा के रूप में की गयी है. अपराधियों ने महिला की हत्या कर शव को एक बोरे में भर कर मेन रोड में घसीटते हुए गांव से 3 किलोमीटर दूर ले जाकर तजना नदी में फेंक दिया. शव की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अपराधियों की संख्या 2 बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी आशुतोष शेखर, एसडीओ आशीष कुमार महली और थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. उन्होंने आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और लोगों से पूछताछ भी की.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कोईली मुंडा अपने 4 बच्चे और 1 भांजी के साथ घर में रहती थी. उसके पति ओड़िशा में चालक का काम करता है. रविवार रात लगभग 1 बजे कुछ लोग खिड़की से झांक रहे थे. महिला ने उन्हे डांटा लेकिन वे नहीं भागे. तब वह एक बच्ची के साथ बाहर निकली. अपराधियों ने बच्ची को घर में घुसा कर बंद कर दिया. उसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या कर दिया. शव को तजना नदी के पास फेंक कर फरार हो गये.
सुबह जब पुलिस पहुंची, तो काफी खोजबीन के बाद भी शव का पता नहीं चला. 5-6 घंटे के बाद तजना नदी में एक बोरा दिखायी पड़ा. जिसपर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने बोरा खोला, तो उसमें शव बरामद हुआ. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. अबतक आरोपियों और हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. मामलें में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Posted By : Samir ranjan.