प्रतिनिधि, तोरपा.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. कजूरदाग गांव में विधायक सुदीप गुड़िया ने महिलाओं के साथ केक काटकर व उन्हें केक खिलाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. विधायक ने कहा कि समाज या परिवार में पहला स्थान मां का होता है. क्योंकि मां जगत जननी है. हमें इनका सम्मान करना चाहिए. समाज में महिलाओं का बराबर का अधिकार है. महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने से समाज का विकास होगा. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं को मइंया सम्मान की राशि देकर उनको सम्मान देने का काम कर रही हैं. यह महिलाओं को सशक्त बनाने में मददगार साबित हो रहा है. कार्यक्रम में टिंकू कुमार, पवन सिंह, अमृत हेमरोम, रौशनी भेंगरा, अनीता सुरीन, प्रेडिता सुरीन, जंबी मुंडू, पुष्पा कोनगाड़ी, ज्योति हेमरोम, सेबीयानी हेमरोम, सेत्येंग गुड़िया, सुनीता सांगलाल सहित उज्जवल महिला मंडल, निर्मला महिला मंडल, ज्योति महिला मंडल, सोनम महिला मंडल, रौशनी महिला मंडल, शांति सुंदर महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थीं.संत जोसेफ कॉलेज में मना महिला दिवस :
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को संत जोसेफ कॉलेज तोरपा में एनएसएस इकाई एक और दो ने जागरूकता रैली निकाली. प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली कॉलेज परिसर से निकल कर थाना चौक, बस स्टैंड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होते हुए पुनः कॉलेज परिसर आकर समाप्त हुआ. कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन कमड़ा पंचायत की मुखिया दीप्ती गुड़िया ने किया. उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. फादर रवि पॉल एक्का ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व को बताया. कार्यक्रम में निबंध, भाषण, चित्रकला,स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आनेवाले प्रतिभागियों को डॉ फादर गेब्रियल सुरीन और मुखिया दीप्ति गुड़िया ने ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो जयवंती गुड़िया, प्रो अशोक तिर्की, शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित :
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला कर्मियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए बीडीओ नवीन चंद्र झा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बीडीओ ने सीओ पूजा बिन्हा व सीडीपीओ पूजा कुमारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. कहा कि हमें अपने सभी महिला कर्मियों पर नाज है. हमने अपने कार्यालय का माहौल इस प्रकार रखा है कि सभी कर्मी आपसी समन्वय के साथ बगैर किसी लैंगिक भेदभाव से अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हैं. मौके पर बीपीओ मोनल कुमार, नीति रतन, अनीता, नेलन, पुष्पा तारा, आशा, विनीता सहित सभी प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी व परियोजना कर्मी उपस्थित थे.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रखंड में कई कार्यक्रम आयोजित
विधायक सुदीप गुड़िया ने महिलाओं को केक काटकर खिलायाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है