समन्वय बनाकर काम करें : विधायक
विधायक ने की विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T16-23-46-1024x473.jpeg)
विधायक ने की विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश
प्रतिनिधि, तोरपा :
विधायक सुदीप गुड़िया तथा जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन के उपाध्यक्ष जुबैर ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों ने विभागवार संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी दी.समन्वय बनाकर काम करें :
समीक्षा बैठक में विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर काम क. लोगों को योजना का लाभ दिलायें. उन्होंने कहा कि लोगों के ऊपर योजना नहीं थोपें. सभी जगह की भौगोलिक स्थिति अलग-अलग है, उसी अनुरूप योजना बनायें. योजना के चयन व क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतें. कहा कि आप जनता कि चिंता करिये. आपकी चिंता सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. वे औचक निरीक्षण करेंगे. गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया योजनाओं पर नजर रखें. स्वास्थ्य उपकेंद्र खुल रहा है या नही, उसको देखें तथा इसकी सूचना प्रखंड को दें.काम में कोताही नहीं बरतें :
जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने समीक्षा के दौरान कहा कि जनता को काम के लिए बार-बार अंचल या प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े, यह सुनिश्चित करें. कार्यालयों में दलालों को जगह नहीं दें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य लोगों की आधारभूत आवश्यकता है. प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्र समय पर नियमित रूप से खुले तथा वहां नियुक्ति स्वास्थ्यकर्मी व एएनएम आदि नियमित रूप से रहना सुनिश्चित करें.बैठक में उपस्थित लोग :
समीक्षा बैठक में बीडीओ नवीन चंद्र झा, सीओ पूजा बिन्हा, सीडीपीओ पूजा बिन्हा, प्रखंड बीस सूत्री समिति अध्यक्ष अमृत हेमरोम, बीपीओ नरेंद्र कुमार, मोजीर अंसारी, बीइओ विजय लक्ष्मी, मुखिया जॉन तोपनो, बिनीता नाग, मोनिका तोपनो, अनास्तासिया आइंद, आगाथा भेंगरा, विमला डोढ़राय, प्रतिमा तिरु, सुकुमार लिंडा, शिशिर तोपनो, प्रदीप गुड़िया, बुधराम कंडुलना, मोनल, डॉ सुरेश कुमार, अनीता भेंगरा आदि सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है