वर्षा जल संरक्षण पर कार्यशाला

मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शनिवार को वर्षा जल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 6:33 PM

खूंटी. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शनिवार को वर्षा जल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गयी. संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को जल का महत्व बताते हुए वर्षा जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया. कहा कि वर्तमान समय में वर्षा के जल का संग्रह अत्यंत प्रासंगिक है. हम सबको अपने घर से इस अभियान की शुरुआत करनी होगी. सभी घरों में वर्षा के जल संचयन के लिए ऐसे संसाधन उपलब्ध करने होंगे, जिनसे हम वर्ष भर पीने योग्य पानी का संचय कर सके. हमें पर्यावरण को बचाना जरूरी है. कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने वर्षा जल संरक्षण से जुड़े पेंटिंग और मॉडल का प्रदर्शन किया. सौम्या एवं निधि ने भाषण प्रतियोगिता में वर्षा जल संचयन के महत्व पर प्रकाश डाला. बेहतर मॉडल प्रस्तुत करनेवाले छात्र-छात्राओं में सरस्वती, मुस्कान, गोल्डेन, साक्षी, संतोष आर्यन नुसरत व राजवीर को अगले हफ्ते सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी ने किया. मौके पर सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version