19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व आदिवासी दिवस 2022: बागवानी, जैविक खेती से समृद्धि की ओर बढ़े तोरपा प्रखंड के किसान

World Indigenous Day 2022: तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की स्थापना हुई. दो साल के भीतर इससे 2,250 किसान जुड़ गये. इनमें से 1,600 किसान अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe) से हैं.

World Indigenous Day 2022: झारखंड में उग्रवाद प्रभावित खूंटी जिला के खूंटी प्रखंड में अफीम की खेती की बुराई फैल रही थी. वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फैला, तो लोगों की आजीविका पर संकट आन पड़ी. लोगों के व्यवसाय चौपट हो गये. खूंटी जिला का तोरपा प्रखंड भी इससे अछूता नहीं था. इस संकट की घड़ी में भी महिलाओं ने अफीम की बुराई को अपने क्षेत्र से दूर रखा. उन्होंने नयी पहल की. गैर-सरकारी संस्था प्रदान की मदद से फार्मर्स प्रोड्यूस ऑर्गेनाइजेशन (Farmers Produce Organization – FPO) की स्थापना की.

एक साल में 300 फीसदी बढ़ा FPO का मुनाफा

तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की स्थापना हुई. दो साल के भीतर इससे 2,250 किसान जुड़ गये. इनमें से 1,600 किसान अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe) से हैं. वर्ष 2020-21 में एफपीओ से 40 गांव जुड़े थे. अब 44 गांव के लोग इससे जुड़ चुके हैं. एफपीओ एक किसान मार्ट का भी संचालन करता है, जहां से किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराये जाते हैं. वर्ष 2020-21 में इसका टर्नओवर 21 लाख रुपये था, जो एक साल बाद यानी वर्ष 2021-22 में 1.25 करोड़ रुपये हो गया. मुनाफा 300 फीसदी बढ़ गया है. पिछले वर्ष एफपीओ ने 3.20 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था, जो इस वर्ष बढ़कर 9.80 लाख रुपये हो गया है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस और मुहर्रम को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 3000 जवानों की होगी तैनाती
एफपीओ के बोर्ड की सभी 11 सदस्य आदिवासी महिला

एफपीओ के संचालन के लिए 11 सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है. अध्यक्ष, सचिव से लेकर बोर्ड के तमाम सदस्य महिलाएं हैं. दियांकेल पंचायत की एतवारी देवी अध्यक्ष हैं, मारचा पंचायत की पुष्पा तोपनो सचिव की जिम्मेवारी संभालती हैं, तो सुंदरी पंचायत कोषाध्यक्ष श्यामा देवी हैं. डोरमा पंचायत की बहमानी भेंगरा, उकड़ीमंडी पंचायत की सुशीला आइंद, अम्मा पंचायत की एलेन तोपनो, हुसिर पंचायत की अनस्तस्या तोपनो, ओकड़ा पंचायत की एम्बलेम बारला, फाटका पंचायत की आशा भेंगड़ा, उरीकेल पंचायत की पूनम तोपनो और बरकुली पंचायत की मंजुला कुजूर बोर्ड मेंबर हैं.

जैविक खेती के लिए प्रेरित हो रहे किसान

किसानों के उत्पादों की मार्केटिंग के साथ-साथ एफपीओ उन्हें जैविक खेती के लिए भी प्रेरित कर रहा है. काफी संख्या में किसान जैविक खेती को अपना रहे हैं. उन्हें इसका फायदा भी मिल रहा है. बता दें कि 26 जनवरी 2022 को तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड को खूंटी का सर्वश्रेष्ठ एफपीओ घोषित किया गया. खूंटी के उपायुक्त ने एफपीओ को सर्वश्रेष्ठ एफपीओ का सर्टिफिकेट भी दिया.

लैंपस का मिला लाइसेंस

तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड को लैंपस का लाइसेंस भी मिल गया है. अब इस एफपीओ को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की अधिप्राप्ति यानी धान की खरीद करने का भी अधिकार मिल गया है. इतना ही नहीं, तोरपा का यह एफपीओ अब एनएससी (NSC) का अधिकृत डीलर भी बन गया है. वर्ष 2022 की गर्मी के सीजन में एफपीओ ने 160 मीट्रिक टन तरबूज बेचने में किसानों की मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें