13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू, सुरक्षा बल तैनात

दिउड़ी मंदिर में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा तालाबंद करने व उत्पन्न विवाद के बाद शनिवार को स्थिति सामान्य रही.

बुंडू. राज्य के प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा तालाबंद करने व उत्पन्न विवाद के बाद शनिवार को स्थिति सामान्य रही. मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक सामान्य दिनों की तरह पूजा-पाठ हुआ. श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी. हालांकि एहतियात के तौर अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा बलों को तैनात रखा है. अनुमंडल पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी व डीएसपी रतिभान सिंह सदल-बल दिउड़ी मंदिर का दौरा कर जायजा लिया. एसडीओ ने मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ग्रामीणों व सभी सनातनी संगठनों के प्रति आभार जताया. उन्होंने आम लोग व श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना में सहयोग करने की अपील की. गौरतलब हो कि मंदिर ट्रस्ट के गठन व पुजार व्यवस्था के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को अल सुबह मंदिर के गेट में ताला जड़ दिया था. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और विभिन्न हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को तमाड़ व बुंडू को बंद कराया था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम मंदिर में तालाबंद करनेवालों में शामिल 20 लोगाें पर नामजद और 100 अज्ञात के विरुद्ध तमाड़ थाना में प्राथमिकी करायी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार : तमाड़ पुलिस ने दिउड़ी मंदिर में तालाबंदी व पूजा बाधित करने के आरोप में शनिवार की देर शाम दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह व तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें