तोरपा
पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के सुनगी से कट्टा के साथ एक युवक जूलियस तोपनो को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. वह कर्रा थाना क्षेत्र के सुनगी गिरजाटोली का रहनेवाला है. एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को जानकारी मिली थी कि कर्रा थाना क्षेत्र के सुनगी गांव में एक युवक हथियार दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के बाद उनके निर्देश पर एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम सुनगी पहुंचकर घेराबंदी की तथा जूलियस को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया. इस संबंध में उसके विरुद्ध कर्रा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि जूलियस का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध कर्रा में दोहरा हत्याकांड तथा तोरपा में मारपीट मामले में पूर्व से ही मामला दर्ज है. वह हाल ही में जेल से जमानत पर निकला था. छापामारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, कर्रा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर जुगेश सिंह आदि शामिल थे.
स्थाई वारंटी गिरफ्तार
थाना पुलिस ने कर्रा थाना कांड संख्या 24/2007 का वांछित सोमा मुंडा को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारंट निर्गत था. वह कर्रा थाना क्षेत्र के मुछिया उड़ीकेल का रहनेवाला है.