12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ें युवा : बीडीओ

एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया

प्रतिनिधि, तोरपा : संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा में शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान बीडीओ कुमुद झा ने विद्यार्थियों को पेड़-पौधों के महत्व की जानकारी दी तथा उन्हें अपनी मां के नाम से एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया. बीडीओ ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे लिए जीवनदायिनी हैं. ये हमें प्राणवायु के रूप में ऑक्सीजन देते हैं. पेड़-पौधे वातावरण के लिए प्यूरीफायर का काम करते हैं. यह वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड सोखकर ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए पौधा उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पौधरोपण करने के बाद उसका संरक्षण करें तथा उसे सुरक्षित रखें. नियमित रूप से उसकी देखभाल करें. पौधे का ख्याल अपनी मां की तरह करें. विद्यार्थियों को दिये टिप्स : बीडीओ कुमुद झा ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के टिप्स भी दिये. उन्होंने विद्यार्थियों का काउंसेलिंग की. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें. लक्ष्य के अनुसार विषय-वस्तु का चयन करें तथा योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी. विद्यार्थी विषयों को रटने की बजाय समझने का प्रयास करें. उन्होंने विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई के तरीके बताये. मौके पर प्रभारी प्राचार्य फादर तेज कुमार लिंडा, कॉलेज के विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें