26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Turtle Smuggling News : झारखंड के कोडरमा में आरपीएफ को बड़ी सफलता, तस्करी कर ले जाये जा रहे ढाई लाख के कछुए जब्त

Turtle Smuggling News, Koderma News, कोडरमा न्यूज (विकास कुमार) : झारखंड के कोडरमा जिले में आज रविवार को आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी. आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन से करीब ढाई लाख का 115 कछुआ जब्त किया है. बताया जाता है कि आरपीएफ की टीम गश्त पर थी. तभी रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध बोरे व झोले मिले. जांच में इनमें से 115 कछुए निकले. इनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है.

Turtle Smuggling News, Koderma News, कोडरमा न्यूज (विकास कुमार) : झारखंड के कोडरमा जिले में आज रविवार को आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी. आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन से करीब ढाई लाख का 115 कछुआ जब्त किया है. बताया जाता है कि आरपीएफ की टीम गश्त पर थी. तभी रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध बोरे व झोले मिले. जांच में इनमें से 115 कछुए निकले. इनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है.

आज रविवार को कोडरमा के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल, उप निरीक्षक अंकुर कुमार व आरक्षी सुनील कुमार, विकास कुमार मिश्रा, तारकेश्वर कुमार एवं एन खान के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन का औचक गश्त कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 03 के पश्चिमी छोर पर दो जूट के बोरे व दो झोले संदिग्ध अवस्था में पाये गये.

Also Read: मरीजों के परिजन से अवैध वसूली के मामले में जांच शुरू, कोडरमा एसडीओ ने सदर अस्पताल के कर्मियों से की पूछताछ
Undefined
Turtle smuggling news : झारखंड के कोडरमा में आरपीएफ को बड़ी सफलता, तस्करी कर ले जाये जा रहे ढाई लाख के कछुए जब्त 2

आस पास के यात्रियों से पूछताछ की गयी, तो किसी ने भी अपना दावा नहीं किया. संदेह होने पर जब बोरे व झोले को चेक किया गया, तो उसमें कुल 115 ( 46+34+17+18) जिंदा कछुआ पाया गया. इसकी अनुमानित कीमत करीब 2,43,000 रुपये है. मौके पर ही मौजूद गवाहों के समक्ष 115 अदद जिंदा कछुआ को जब्त कर लिया गया और इसकी सूची बना ली गयी. बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया जायेगा.

Also Read: मरीजों के परिजन से अवैध वसूली के मामले में जांच शुरू, कोडरमा एसडीओ ने सदर अस्पताल के कर्मियों से की पूछताछ

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें