10 लीटर देसी शराब, आठ क्विंटल जावा महुआ जब्त
उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
कोडरमा बाजार. शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के ख्याल से उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षकों द्वारा डोमचांच थाना क्षेत्र के सिमरिया तथा ढाब थाना क्षेत्र के गोरयाडीह की विभिन्न जगहों में छापामारी अभियान चलाया गया़ अभियान के दौरान महुआ शराब की कई भट्ठियों व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया गया. मौके पर बरामद आठ क्विंटल जावा महुआ और 10 लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया गया़ मामले को लेकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें राजू यादव, परेश यादव और मदन तुरी को आरोपी बनाया गया है.