डंप किया गया 10 हजार सीएफटी बालू जब्त

सूचना मिलने पर की गयी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:52 PM

जयनगर. एनजीटी द्वारा बालू उत्खनन व उठाव पर रोक व प्रशासन के सख्त रवैये से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है़ परसाबाद स्टेशन के पास ओवरब्रिज निर्माण तथा गडगी के पास रेलवे अंडर पास निर्माण को लेकर भारी मात्रा में बालू डंप किये जाने की खबर प्रभात खबर के 22 जून के अंक में प्रकाशित होने के बाद खनन विभाग हरकत में आया है़ बुधवार की देर शाम जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, प्रभारी सीओ गौतम कुमार व थाना प्रभारी विकास पासवान ने दल बल के साथ उक्त स्थल पर छापामारी की और एक जगह से चार हजार सीएफटी तथा दूसरी जगह से करीब छह हजार सीएफटी भंडारण किया गया बालू जब्त किया़ हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई़ बताया जाता है कि बराकर नदी के विभिन्न घाटों से भारी मात्रा में बालू का अवैध उठाव कर यहां डंप किया गया है़ इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय ने बताया कि जब्त बालू फिलहाल स्थानीय मुखिया के जिम्मानामा में दिया गया है़ संबंधित निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी किया जा रहा है़ नोटिस के बाद भी निर्माण एजेंसी यदि कोई कागजात पेश नहीं करती है, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. खनन विभाग की इस कार्रवाई से ट्रैक्टर चालकों में भी में हड़कंप मच गया है़ हालांकि, अभी भी कई ऐसे बालू घाट हैं, जहां देर रात से सुबह तक बालू उत्खनन व ढुलाई का काम चोरी छिपे चल रहा है़ ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने गत दिन सरकारी काम के नाम पर बालू की लूट शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की थी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version