Koderma news, Jharkhand news : कोडरमा : जिले में माइका (ढिबरा) के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. डीसी रमेश घोलप के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार (26 जून, 2020) को चंदवारा के एमएमटीसी के पास संचालित माइका के एक गोदाम में छापामारी की. इस दौरान 100 टन माइका और ढिबरा स्क्रैप आदि बरामद करते हुए एक ट्रक को जब्त किया गया.
इतने बड़े स्तर पर इस तरह माइका का कारोबार करने वाले संचालक से जब टीम ने वैध कागजात और लाइसेंस आदि की मांग की, तो वह मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाया. ऐसे में इस गोदाम को अवैध मानते हुए खनन विभाग ने संचालक राजू कुमार पिता कृष्ण कुमार वर्णवाल निवासी झुमरीतिलैया को नोटिस जारी किया है.
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों उपायुक्त ने माइका के अवैध कारोबार की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया था. टीम में एसडीओ, डीएमओ के अलावा वन विभाग, राज्य कर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है. उक्त टीम ने शुक्रवार (26 जून, 2020) को छापामारी अभियान की शुरुआत की.
टीम चंदवारा प्रखंड मुख्यालय से पहले दायीं ओर एमएमटीसी के पास संचालित एक गोदाम में पहुंची, तो अंदर का दृश्य देख कर हैरान रह गये. यहां बड़े पैमाने पर माइका का स्टॉक कर प्रोसेसिंग का कार्य चल रहा था. यही नहीं एक ट्रक से माइका अनलोडिंग भी किया जा रहा था. टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीओ विजय वर्मा, डीएमओ मिहिर सलकर, डीएसपी हेडक्वार्टर संजीव कुमार सिंह ने जब इससे संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा, तो संचालक बगले झांकने लगा. उसने वर्तमान में कोई कागजात नहीं होने और बाद में इसे प्रस्तुत करने की बात कही.
ऐसे में खनन विभाग ने वहां पड़े माइका का आकलन करते हुए उसका सीजर लिस्ट तैयार किया, जबकि ट्रक को जब्त कर चंदवारा थाना ले जाया गया. ट्रक को थाना ले जाते समय रास्ते में फंस गया, जिसे पोकलेन और जेसीबी की मदद से निकाला गया. छापामारी अभियान में वन विभाग के एसीएफ गौर सिंह मुंडा, राज्य कर आयुक्त, माइंस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी शाहिद रजा भी शामिल थे. छापामारी के दौरान बगल में संचालित एक अन्य गोदाम बंद पाया गया. एसडीओ ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में माइका/ढिबरा कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई किस आधार पर की जाती है इसकी जांच की जायेगी.
जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने कहा कि चंदवारा में संचालिक एक माइका गोदाम की जांच की गयी. जांच के दौरान करीब 100 टन माइका और एक ट्रक जब्त किया गया है. संचालक मौके पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. ऐसे में इसे अवैध मानते हुए नोटिस जारी किया गया है. आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जायेगी.
Posted By : Samir ranjan.