आदर्श +2 उवि मधवाटांड़: 15 बच्चों को 10 सीजीपीए

कोडरमा : आदर्श +2 उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 10वीं की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यालय से कुल 279 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए . इसमें शत प्रतिशत छात्र सफल रहें. विद्यालय के 15 छात्रों में से सचिन राज, अभय कुमार मोदी, मनीष कुमार राम, अनुराग कुमार, विद्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 10:09 AM
कोडरमा : आदर्श +2 उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 10वीं की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यालय से कुल 279 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए . इसमें शत प्रतिशत छात्र सफल रहें. विद्यालय के 15 छात्रों में से सचिन राज, अभय कुमार मोदी, मनीष कुमार राम, अनुराग कुमार, विद्या राजवंश, अंशु प्रिया, श्रुति कुमारी, अंशु भारती, पप्पु कुमार यादव, आंचल कुमारी, सोनाली कुमारी, महफूज अंसारी, अंजली कमल, अभिनंदन चौधरी व काजल सिंह ने 10-सीजीपीए प्राप्त किया. प्रवीण यादव, श्रीराम यादव, सचिन कुमार, प्रीतम दास, रोहित यादव, शिव शंकर यादव, रोहित शरण यादव, जितेंद्र कुमार, उमानंद यादव, संदीप कुमार यादव व सेलिना सिंह कुल 11 विद्यार्थियों ने 9.8 सीजीपीए हासिल किया है. 58 छात्रों को 9.0 से 9.6 सीजीपीए मिला है.
116 विद्यार्थियों को 8.0 से 8.8 सीजीपीए तथा 67 विद्यार्थियों 7.0 से 7.8 सीजीपीए तथा आठ विद्यार्थियों 6.0 से 6.8 सीजीपीए अंक हासिल किये हैं. विद्यालय के प्राचार्य पुनीत यादव ने परीक्षाफल को संतोषजनक बताते हुए बच्चों को संदेश दिया है कि बेहतर करने के लिए मेहनत करें. विद्यालय के वरीय पदाधिकारी निदेशिका लोकनी देवी, सचिव लक्ष्मी देवी, उपनिदेशक केदार यादव ने शिक्षक/शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों कोशुभकामना दी है.

Next Article

Exit mobile version