संस्कृत से होता है संस्कृति का विकास
कोडरमा : अखिल भारतीय श्रोत्रिय महासंघ व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी व संचालन ओम प्रकाश पांडेय ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र तिवारी ने कहा कि पुनर्जागरण का काम निरंतर होना चाहिए. महासचिव अशोक उपाध्याय ने […]
कोडरमा : अखिल भारतीय श्रोत्रिय महासंघ व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी व संचालन ओम प्रकाश पांडेय ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र तिवारी ने कहा कि पुनर्जागरण का काम निरंतर होना चाहिए. महासचिव अशोक उपाध्याय ने कहा कि संस्कृत के विकास से ही संस्कृति का विकास होता है. मानव श्रेष्ठ प्राणी है, इसलिए भारत की सभ्यता श्रेष्ठ है. इसलिए भारत विश्व गुरु है. इसके पीछे भी ब्राह्मणों का हाथ है.
वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मणों ने त्याग, तपस्या व विद्युता की बदौलत सभ्यता का सूत्र पात्र किया है. मगर आज लोग स्वार्थ ब्राह्मणों को उपेक्षित कर उसका अपमान करते है. जिसे ब्राह्मण समाज अब बरदाश्त नहीं करेगा. धरना के बाद 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपायुक्त कोडरमा के माध्यम से राज्यपाल झारखंड सरकार को प्रेषित किया गया.
ब्राह्मणों ने कश्मीर से कन्या कुमारी तक चट्टानी एकता का संकल्प लिया. धरना को अजय पांडेय, सुधीर द्विवेदी, मंटू द्विवेदी, दिवाकर तिवारी, प्रयाग पांडेय, गोपाल शरण पांडेय, वासुदेव पांडेय, प्रभाकर तिवारी, कैलाश पति पांडेय, नवल पांडेय, वासुदेव पांडेय, जय नारायण पांडेय, चंद्रशेखर जोशी, राजेंद्र पांडेय आदि ने संबोधित किया. मौके पर महेश पांडेय, श्याम सुंदर पांडेय, बाल गोविंद तिवारी, पवन कुमार पांडेय, सुरेश पांडेय, विश्वनाथ पांडेय, सुमित्रा कुमारी भारती, राम नारायण ओझा, जितेंद्र तिवारी, रवींद्र शांडिल्य, अजय पांडेय, राम टहल पांडेय, कामेश्वर भारती समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.