झुमरीतिलैया : कोडरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में 30 जून तक सभी ग्राहकों का खाता डीबीटी आधार से जोड़ने का निर्देश दिया.
वहीं कोडरमा प्रखंड के अंतर्गत सभी विद्यालयों के बच्चों का 90 प्रतिशत खाता खोलने की बात कही गयी. बीइइओ चंडीचरण राय ने बताया कि अभी भी 1100 बच्चों का खाता नहीं खुला है. इस पर एलडीएम सुधीर शर्मा ने सभी बैंकों को अविलंब छात्रों का खाता खोलने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि 12 से 14 जून तक ब्लॉक मैदान में प्रखंडस्तरीय कृषि जागृति अभियान के तहत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे व केसीसी फॉर्म भी जन सेवकों द्वारा भरे जायेंगे. रुपे कार्ड का भी वितरण किया जायेगा.
बैठक में एनयूएलएम के समक्ष नगर पंचायत व नगर पर्षद के कोई प्रतिनिधि नहीं उपस्थित होने पर समीक्षा नहीं हो पायी. कोडरमा प्रखंड के लगभग एक दर्जन बैंकों के अधिकारियों के नहीं शामिल होने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात एलडीएम ने कही. अध्यक्षता एलडीएम सुधीर शर्मा व संचालन बीडीओ मिथलेश चौधरी ने किया.
मौके पर प्रमुख अनिता कुमारी, डीडीएम नाबार्ड हरिदत्त पोदार, एसबीआइ कोडरमा के मुख्य प्रबंधक एसके सिन्हा, बीओआइ कोडरमा के मुख्य प्रबंधक प्रकाश मोदी, झुमरीतिलैया के अजित कुमार, एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार, विश्वजीत नाज, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राज किशोर शर्मा, बीपीओ राकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी तपन कुमार मजूमदार, बीटीएम संतोष कुमार, शिक्षा विभाग के अमित कुमार समेत कई विभागों के लोग उपस्थित थे.