सिर्फ इमरजेंसी मरीजों का किया गया इलाज

डोमचांच : प्रखंड क्षेत्र में भी डॉक्टरों की हड़ताल का असर देखने को मिला. हड़ताल से मरीज काफी परेशान हुए. हड़ताल के दौरान सरकारी अस्पतालों में दो बजे तक ओपीडी सेवा बाधित रही. रेफरल अस्पताल में भी मरीजों का उपचार नहीं हुआ. रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर पदमेश्वर मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:06 AM
डोमचांच : प्रखंड क्षेत्र में भी डॉक्टरों की हड़ताल का असर देखने को मिला. हड़ताल से मरीज काफी परेशान हुए. हड़ताल के दौरान सरकारी अस्पतालों में दो बजे तक ओपीडी सेवा बाधित रही. रेफरल अस्पताल में भी मरीजों का उपचार नहीं हुआ. रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर पदमेश्वर मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में आज सिर्फ इमरजेंसी मरीज का इलाज किया जा रहा है.
आइएमए की मुख्य मांगें
चिकित्सकों के साथ होनेवाले हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी कठोर केंद्रीय कानून बनाया जाये. क्लिनिकल एस्टेब्लिसमेंट एक्ट व पीसीपीएनडीटी एक्ट में संशोधन किया जाये.
मंत्रियों की समिति द्वारा दिये गये सुझावों को लागू किया जाये.
नेक्स्ट के बदले फाइनल एमबीबीएस की परीक्षा में यूनिफॉर्मिटी लायी जाये.
सरकारी स्वास्थ्य समितियों में आइएमए के सदस्यों का रहना सुनिश्चित किया जाये.
झोला छाप चिकित्सकों के विरुद्ध केंद्रीय कानून लाया जाये. नौकरी पेशा चिकित्सकों को काम करने के लिए उचित माहौल मिले व हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाये.

Next Article

Exit mobile version