तिलैया में नाबालिग से दुष्कर्म
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के नंदी बाबा चौक की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. 16 वर्षीय युवती को आरोपी युवक ने पहली बार उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. फिर जब चाहा, उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान उसने एक बार […]
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के नंदी बाबा चौक की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. 16 वर्षीय युवती को आरोपी युवक ने पहली बार उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया.
फिर जब चाहा, उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान उसने एक बार अश्लील वीडियो व फोटो मोबाइल से ले ली. इस अश्लील वीडियो व फोटो को फेसबुक व इंटरनेट पर डाल देने की धमकी देकर आरोपी युवक ने लड़की को ब्लैकमेल कर पैसे मांगना शुरू कर दिया. मामला जब बढ़ने लगा और आरोपी युवक ने एक लाख रुपये की मांग की, तो पीड़िता ने पूरी आपबीती अपने परिजनों को बतायी. इसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक 22 वर्षीय अजमत अली (पिता- जब्बार अली), निवासी भादेडीह को पकड़ उसकी पिटाई करते हुए तिलैया पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में पीड़िता के आवेदन पर एक मामला दर्ज किया गया है. साथ ही नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आरोपी युवक को जेल भेजने की तैयारी में है. थाना को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि उसके घर के बगल में ही भादेडीह के अजमत अली की सिलाई की दुकान है.
युवक ने किसी तरह उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसे लगातार फोन कर बात करने लगा. एक माह पहले आरोपी ने उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी देकर अपनी दुकान पर बुलाया व दुष्कर्म किया. इसके कुछ दिन बाद फिर दुकान पर बुलाया और दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाने के साथ ही तसवीर ले ली. इसके बाद इस वीडियो को फेसबुक व इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर आरोपी ने दो बार पांच-पांच हजार रुपये लिये. बीते 12 जून को अजमत ने फोन कर एक लाख रुपये मांगे और मंगलवार की शाम सात बजे रेलवे काॅलोनी के पास बुलाया.
पैसे नहीं देने पर वीडियो को इंटरनेट पर डाल देने की धमकी दी. मामले की जानकारी जब उसने परिजनों को दी, तो आस पड़ोस के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने इस आवेदन के आधार पर कांड संख्या 172/17 दर्ज किया है. इसमें विभिन्न धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट लगाया गया है.