गोरियाडीह गांव में सर्पदंश से एक की मौत
डोमचांच : माइका माइंस एरिया ढाब क्षेत्र के गोरियाडीह गांव में नन्हकू तुरी (45 वर्ष) की मौत सांप के डंसने से हो गयी. वह परिवार में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. ढाब स्वास्थ्य उपकेंद्र की लचर स्थिति व सुविधाओं के अभाव से इस इलाके में एक और मजदूर की जान चली गयी. सांप के डंसने के […]
डोमचांच : माइका माइंस एरिया ढाब क्षेत्र के गोरियाडीह गांव में नन्हकू तुरी (45 वर्ष) की मौत सांप के डंसने से हो गयी. वह परिवार में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. ढाब स्वास्थ्य उपकेंद्र की लचर स्थिति व सुविधाओं के अभाव से इस इलाके में एक और मजदूर की जान चली गयी.
सांप के डंसने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में डोमचांच स्थित रेफरल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि जंगली क्षेत्र होने से कभी सांप, तो कभी भालू किसी न किसी पर हमला करते रहते है. इस कारण कईयों की मौत पहले भी हो चुकी हैं.
इधर, समर्पण संस्था के संतोष पांडेय, विनोद यादव, राजेंद्र साव, सुरेंद्र यादव, संतोष तुरी, संजय आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना व अन्य सरकारी योजना का लाभ दिलाने के साथ-साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र ढाब में पर्याप्त दवा व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.