दलित पीड़ित परिवार का धरना समाप्त

कोडरमा बाजार : जयनगर थाना क्षेत्र के रेभनाडीह निवासी दलित परिवार द्वारा बीते 11 जून से किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया. राजधनवार के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में एसपी एसके झा से वार्ता के बाद धरना को वापस लिया गया. इस दौरान एसपी सुरेंद्र कुमार झा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 9:15 AM
कोडरमा बाजार : जयनगर थाना क्षेत्र के रेभनाडीह निवासी दलित परिवार द्वारा बीते 11 जून से किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया. राजधनवार के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में एसपी एसके झा से वार्ता के बाद धरना को वापस लिया गया.
इस दौरान एसपी सुरेंद्र कुमार झा के द्वारा 15 दिनों में अनुसंधान कर मामले में कार्रवाई करने के आश्वासन दिया गया. इसके पूर्व गुरुवार को पीड़ित परिवार के मांगों का समर्थन करने माले विधायक राजकुमार यादव सुबह करीब नौ बजे धरना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को अपना नैतिक समर्थन देते हुए परिजनों से बातचीत की. इस दौरान विधायक के अलावा पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव के नेतृत्व में एसडीपीओ अनिल शंकर, डीएसपी कर्मपाल उरांव, माइका इंस्पेक्टर राजवल्लभ पासवान, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, जयनगर थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह के बीच धरना समाप्त करने को लेकर वार्ता हुई, लेकिन माले नेताओं व परिजनों ने एसपी से वार्ता किए बगैर धरना समाप्त करने से मना कर दिया. इसके बाद एसपी के आवास पर माले विधायक के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के बीच निर्णायक वार्ता हुई. माले विधायक ने भुनेश्वर राम व उनके परिजनों के हमलावरों की गिरफ्तारी करने की मांग की.
धरना पर बैठे परिजनों व माले नेताओं को एसपी ने मामले में पुलिस अनुसंधान कर आरोपियों पर कार्रवाई करने के आश्वासन व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. पुलिस प्रशासन व माले नेताओं की सकारात्मक वार्ता के बाद लगभग 10:30 बजे धरना समाप्त किया गया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, माले नेता श्यामदेव यादव, विजय पासवान, राजकुमार पासवान, तुलसी राणा, अशोक पासवान, इब्राहिम अंसारी, रजनी पासवान, नागेश्वर प्रसाद समेत पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद थे. माले नेताओं ने कहा कि 15 दिनों के अंदर मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो विधायक के नेतृत्व में अनशन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version