एक की मौत, दो लोग घायल
मरकच्चो : कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग के जयनगर में स्थित सम्राट होटल के समीप गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान 18 वर्षीय अंकित कुमार निवासी मरकच्चो के रूप में हुई है, जबकि घायलों में उसका चचेरा भाई 22 वर्षीय मुकेश कुमार […]
मरकच्चो : कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग के जयनगर में स्थित सम्राट होटल के समीप गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान 18 वर्षीय अंकित कुमार निवासी मरकच्चो के रूप में हुई है, जबकि घायलों में उसका चचेरा भाई 22 वर्षीय मुकेश कुमार व 13 वर्षीय पवन कुमार शामिल हैं. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा.
हालांकि बाद में ट्रक को चालक मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू में छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों को जब पता चला कि इस ट्रक से हादसा हुआ, तो लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. बाद में चार घंटे बाद पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के आश्वासन पर लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया.
जानकारी के अनुसार जामू निवासी राजेंद्र साव की पुत्री का विवाह आगामी 18 जून को होनी है. शादी की खरीदारी के लिए राजेंद्र का पुत्र मुकेश कुमार अपने दो चचेरे भाई अंकित कुमार व पवन कुमार के साथ अपनी बाइक (जेएच-12इ-8845) से तिलैया बाजार जा रहा था. इस दौरान जयनगर सम्राट होटल के समीप ट्रक (डब्ल्यूबी-41जी-6197) ने तीनों बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों को कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गयी, वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर ट्रक मालिक को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. वहीं कुछ लोग ट्रक में रखे काफी सामान को भी ले भागे.
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, थाना प्रभारी अरुण कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी शिवबालक यादव व जयनगर थाना से पुलिस बल घटना स्थल पर पंहुचा. पुलिस ने जाम की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी.
घटनास्थल पर ग्रामीणों को आक्रोशित व उनके उग्र रुप को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बल भी मंगाना पड़ा. बाद में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी घटनास्थल पर पंहुचे. परिजनो व ग्रामीणों को समझा बुझा कर 20 हजार की नगद सरकारी राहत परिजनों को देकर लगभग चार घंटे बाद जाम को हटवाया जा सका. घटना के बाद विवाह के घर में खुशियां मातम में बदल गयी है.