किसानों की मौत के लिए सरकार जिम्मेवार : श्यामदेव

कोडरमा : माले राज्य कमेटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासंघ के नेता श्यामदेव यादव ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के सुतियांबे गांव के किसान बालदेव महतो द्वारा कर्ज के कारण आत्महत्या किये जाने पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की रघुवर सरकार के कार्यकाल में अच्छे दिन तो नहीं दिख रहे है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 9:39 AM
कोडरमा : माले राज्य कमेटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासंघ के नेता श्यामदेव यादव ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के सुतियांबे गांव के किसान बालदेव महतो द्वारा कर्ज के कारण आत्महत्या किये जाने पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की रघुवर सरकार के कार्यकाल में अच्छे दिन तो नहीं दिख रहे है, बल्कि किसानों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है.
इसके लिए सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि सबका साथ तो है पर विकास सिर्फ पूंजीपतियों का हो रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक किसान को अगर मुआवजा नहीं मिला, तो अखिल भारतीय किसान महासंघ इसका पुरजोर विरोध करेगा. उन्होंने मांग की कि पीरटांड़ के गरीब आदिवासी मोती लाल बासके की हत्या पुलिस ने नक्सली के नाम पर कर दी. इस मामले की सीबीआइ जांच हो और इस मामले में शामिल पुलिस पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाये अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जायेगा.