65 वर्षों की गंदगी अब हो रही है साफ : रवींद्र राय
कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां सत्ता सिर चढ़ कर नहीं बोलती, बल्कि यहां मर्यादा बोलती है. जनता व जनता के प्रतिनिधि एक समान दिखे, इसके लिए सरकार ने जनता के प्रतिनिधियों व नौकरशाहों की लाल बत्तियां खुलवा कर सब को एक समान कर दिया. 2014 से […]
कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां सत्ता सिर चढ़ कर नहीं बोलती, बल्कि यहां मर्यादा बोलती है.
जनता व जनता के प्रतिनिधि एक समान दिखे, इसके लिए सरकार ने जनता के प्रतिनिधियों व नौकरशाहों की लाल बत्तियां खुलवा कर सब को एक समान कर दिया. 2014 से पूर्व पूरे देश में भ्रष्टाचार व घोटाला सिर चढ़ कर बोल रहा था. मोदी सरकार ने ऊपर से ही इसका सफाया करना शुरू कर दिया है.
आजादी के बाद 65 सालों में जो गंदगी फैली थी, अब धीरे-धीरे उसका सफाया हो रहा है. आनेवाले समय में सरकार की छोटी इकाइयां प्रखंड, पंचायत, थाना भी भ्रष्टाचार मुक्त होंगे. उन्होंने सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि जेवीएम, कांग्रेस, माले जैसी विरोधी पार्टियां आज मगरमच्छ के आंसू बहा कर लोगों को दिगभ्रमित कर रही है. बांझेडीह स्थित केटीपीएस प्लांट को लगाने मे जो 32 गांव के किसानों ने अपनी जमीन देकर जो त्याग किया है, उनकी भावनाओं को साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे.
देश में अब आ रही समृद्धि व खुशहाली : पीएन सिंह
धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में देश की जनता के हित में कुल 104 योजनाओं की शुरुआत की हैं. उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस, आवास योजना, जन-धन योजना, एक रुपये किलो अनाज के अलावा करोड़ों रुपये देकर बंद पड़े कई कल कारखानों को भी चालू करवाया गया है. उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली समृद्धि के लिए भाजपा को साथ देकर नरेंद्र मोदी के हौसला को और बढ़ायें. आज समृद्धि के साथ ही खुशहाली का माहौल बन रहा है. इसे आगे ले जाने की जरूरत है.
मोदी के नेतृत्व में देश को एक नयी पहचान मिली : विधायक
विधायक प्रो जानकी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक नयी पहचान मिली है. उन्होंने तीन साल बेमिसाल कहते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार होने लगा है.
सरकार काम करने पर विश्वास करती है, सपने दिखाने पर नहीं. कार्यक्रम को पूर्व विधायक अमित यादव, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन डीवीसी के उप मुख्य अभियंता एसएन चौबे ने किया