किसान समृद्ध होंगे, तो देश होगा खुशहाल
नौजवानों, मजदूरों व सरहद पर तैनात जवानों के लिए समर्पित भाजपा सरकार : पलीवार उच्च शिक्षा व रोजगार के लिए अब राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं : डाॅ नीरा मरकच्चो : केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में शुक्रवार हुआ. इसमें झारखंड सरकार के श्रम व […]
नौजवानों, मजदूरों व सरहद पर तैनात जवानों के लिए समर्पित भाजपा सरकार : पलीवार
उच्च शिक्षा व रोजगार के लिए अब राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं : डाॅ नीरा
मरकच्चो : केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में शुक्रवार हुआ. इसमें झारखंड सरकार के श्रम व नियोजन मंत्री राज पलीवार, शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र राय, धनबाद सांसद पीएन सिंह, बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव व पूर्व विधायक अमित यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने की. इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का डीवीसी के केटीपीएस परिवार व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यक्रम में दूर-दराज से काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम में प्रोजेक्टर पर सरकार द्वारा तीन साल में चलायी गयी जन कल्याणकारी योजनाओं को दिखाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलीवार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले तीन वर्षों में देश मेंजो चमत्कार किया है, वह इससे पहले किसी ने नहीं किया. भारत में नौजवानों का सीना फख्र से तब चौड़ा हो जाता है, जब विदेशों में भी लोग मोदी-मोदी कर उनका स्वागत करते है. सीमा पर भी जवानों का मनोबल सरकार ने बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार देश के नौजवानों, मजदूरों, सरहद पर तैनात जवानों के लिए समर्पित है. आजादी के बाद से चले आ रहे बिचौलिया प्रथा को समाप्त करने, वन रैंक वन पेंशन लागू करने, फसल बीमा की नयी नीति लागू कर किसानों के हित का ध्यान रखा गया है. कहा कि किसानों के समृद्ध हुए बिना देश खुशहाल नहीं रह सकता. देश योग के माध्यम से पुनः जगत गुरु बनने की ओर अग्रसर है. शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में कई ऐतिहासिक फैसले लेकर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का प्रयास किया है. आज विश्व के नक्शे पर भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.
भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसकी कथनी व करनी में अंतर नहीं है. इसका परिणाम है विकास क्षेत्र की धरती पर दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा व रोजगार के लिए अब क्षेत्र व राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. जिले की चमक को एक बार फिर से वापस लाने का प्रयास कर रही हूं. बदलाव दिख रहा है और लोगों को इसका फायदा भी मिलेगा.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में डीवीसी के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख महेश चंद्र मिश्रा, मुख्य अभियंता अनंत चक्रवर्ती, अशोक वर्मा, डीजीएम अमर प्रकाश सिंह, उप मुख्य अभियंता मधुकांत झा, विजय कुमार, पी बंधोपध्याय के अलावा भजापा बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रकाश राम, राष्ट्रीय परिषद सदस्य रमेश सिंह, डा. रामसागर सिंह, जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण, वासुदेव शर्मा, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, डॉ कार्तिक दास, रवि मोदी, वीरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, जूही दास गुप्ता, सुबोध राय, मंडल अध्यक्ष विजय यादव, पोखराज गुप्ता, सदानंद वर्मा, गोपाल कुमार गुतुल, रवींद्र पांडेय, तौकिर आलम, शंभु सिंह, भूषण मोदी, सहदेव सिंह, सकलदेव सिंह, रवींद्र गुप्ता, नीरु पांडेय, प्रकाश साहा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे..