दो वाहन की टक्कर, चालक घायल
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के बरियारडीह मरकच्चो मुख्य मार्ग पर राजकीय मवि बिचरिया नयीटांड के समीप बाइक व बोलेरो में टक्कर हो गयी . इसमें बाइक चालक घायल हो गया. बाइक चालक बुधवार लगभग तीन बजे अपने घर बिचरिया से मरकच्चो जा रहा था. इस दौरान मरकच्चो से बरियारडीह की ओर जा रही बोलेरो वाहन […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के बरियारडीह मरकच्चो मुख्य मार्ग पर राजकीय मवि बिचरिया नयीटांड के समीप बाइक व बोलेरो में टक्कर हो गयी . इसमें बाइक चालक घायल हो गया.
बाइक चालक बुधवार लगभग तीन बजे अपने घर बिचरिया से मरकच्चो जा रहा था. इस दौरान मरकच्चो से बरियारडीह की ओर जा रही बोलेरो वाहन के चालक अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. बाइक चालक की पहचान मिथलेश वर्मा (17 वर्ष), पिता कार्तिक महतो बिचरिया के रूप में की गयी. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.