13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

झुमरीतिलैया : झारखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने तिलैया झंडा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. साथ ही मांग की गयी कि एडीजी व सीएम के सलाहकार को राज्यसभा चुनाव में पहली नजर में चुनाव आयोग द्वारा दोषी पाया गया है. इन पर मुकदमा हो तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास इस्तीफा […]

झुमरीतिलैया : झारखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने तिलैया झंडा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. साथ ही मांग की गयी कि एडीजी व सीएम के सलाहकार को राज्यसभा चुनाव में पहली नजर में चुनाव आयोग द्वारा दोषी पाया गया है. इन पर मुकदमा हो तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास इस्तीफा दें. कांग्रेसियों ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से राज्य की जनता का जीना दूभर हो गया है.
भ्रष्टाचार में वृद्धि, होल्डिंग टैक्स में वृद्धि, प्रति यूनिट बिजली में वृद्धि, अपराध में वृद्धि तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई हैं. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है.
मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, तुलसी मोदी, नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम, गणेश स्वर्णकार, जिला प्रवक्ता संजय कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, मनोज सहाय पिंकू, राजेश यादव, मनीरउद्दीन, रामलखन पासवान, भागीरथ पासवान, विजय पोद्दार, अरविंद सेठ, रिजवान अहमद, विमल सरावगी, अभय कुमार वर्मा, भोला राम, महेश राम, कमलेश राम, गुमवीर मुंडा, चमर मुंडा, ललित कुमार चंद्रवंशी, संजय सेठ, केशरी देवी, बालेश्वर सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें