अलविदा जुमे की नमाज अदा

झुमरीतिलैया : रमजान के पवित्र माह में शुक्रवार को जिले के विभिन्न मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की. नमाज को लेकर मसजिदों में भारी भीड़ उमड़ी. झुमरीतिलैया के विभिन्न मसजिदों में ईद की नमाज का समय निर्धारित कर लिया गया है. इसमें असनाबाद जामा मसजिद में सुबह नौ बजे, झलपो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 8:05 AM
झुमरीतिलैया : रमजान के पवित्र माह में शुक्रवार को जिले के विभिन्न मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की. नमाज को लेकर मसजिदों में भारी भीड़ उमड़ी.
झुमरीतिलैया के विभिन्न मसजिदों में ईद की नमाज का समय निर्धारित कर लिया गया है. इसमें असनाबाद जामा मसजिद में सुबह नौ बजे, झलपो में सुबह 9.15 बजे, दरजी मुहल्ला में सुबह 9.30 बजे, भादोडीह इदगाह सुबह 8.15, भादोडीह मसजिद सुबह नौ बजे, बाइपास नवादा बस्ती 8.30 बजे, गुमो बस्ती सुबह नौ बजे, गुमो माइका नाइट में सुबह 8.45 बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version